अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में गुरुवार 2 मार्च को स्टॉक एक्सचेंज पर एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। NSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने गुरुवार को ब्लॉक डील के जरिए अदाणी ग्रीन एनर्जी के करीब 2.25 करोड़ शेयर खरीदे हैं। अदाणी ग्रीन एनर्जी, विवादों का सामना कर रही अदाणी ग्रुप (Adani Group) की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है। आंकड़ों में खरीदार का नाम 'गोल्डमैन सैक्स ट्रस्ट II- गोल्डमैन सैक्स GQC पार्टनर्स इंटरनेशनल ऑपर्च्यूनिटीज फंड" है। इसने अदाणी ग्रीन एनर्जी के 225,22,850 शेयरों को 504.60 रुपये के भाव पर खरीदा है। विक्रेता का नाम 'एस बी अदाणी फैमिली ट्रस्ट' है।