Adani Green Energy Results: अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने आज 22 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 39 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 515 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 371 करोड़ रुपये था। इस बीच आज AGEL के शेयरों में 1.54 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 1684.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
