फ्रांस की एनर्जी कंपनी टोटल एनर्जीज एसई (TotalEnergies SE) ने अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) की क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स में 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है। इसके साथ ही कंपनी में वैश्विक निवेशकों का कुल निवेश बढ़कर 1.63 अरब डॉलर या करीब 14000 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के नजदीकी सूत्रों ने यह जानकारी दी। बीते शुक्रवार को अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 1,013.50 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।