Get App

Adani Green का अहम ऐलान, दुनिया की सबसे बड़े Renewable Energy Project के लिए होगा 1.5 लाख करोड़ का इंवेस्टमेंट

खावड़ा परियोजना के विस्तार पर 1.5 लाख करोड़ रुपये के अलावा, Adani Green 2030 तक अन्य स्थानों पर 6-7 गीगावाट की कुल नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं पर 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 07, 2024 पर 7:50 PM
Adani Green का अहम ऐलान, दुनिया की सबसे बड़े Renewable Energy Project के लिए होगा 1.5 लाख करोड़ का इंवेस्टमेंट
Adani Green Energy अगले कुछ वर्षों में बड़ा इंवेस्टमेंट करने वाली है।

Adani Green Energy की ओर से अगले कुछ वर्षों में बड़ा इंवेस्टमेंट किया जाने वाला है। इसकी जानकारी भी दी गई है। दरअसल, कंपनी के एमडी विनीत जैन ने कहा है कि Adani Green Energy अगले पांच वर्षों में कच्छ, गुजरात में अपने खावड़ा नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना स्थल पर 30 गीगावाट (GW) की क्षमता बढ़ाने के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट करेगी।

अरबपति गौतम अदाणी का टारगेट दुनिया की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना (Renewable Energy Project) का निर्माण करना है, जो खावड़ा में 538 वर्ग किमी बंजर भूमि पर लगभग मुंबई के आकार की होगी। काम शुरू करने के एक साल के भीतर, कंपनी ने परियोजना के लिए नियोजित कुल 30GW में से 2GW का परिचालन शुरू कर दिया है।

इंवेस्टमेंट

खावड़ा परियोजना के विस्तार पर 1.5 लाख करोड़ रुपये के अलावा, Adani Green 2030 तक अन्य स्थानों पर 6-7 गीगावाट की कुल नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं पर 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। ग्रुप की उपकरण विनिर्माण शाखा, अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज 30,000 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट करेगी। अदाणी ग्रुप का कुल निवेश 2.3 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें