अदाणी ग्रुप की कंपनी, अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने गुरुवार 13 जून को बताया कि वह पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PCIL) की पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी को 10,422 करोड़ रुपये में खरीदेगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा, "अधिग्रहण पूरा होने की अनुमानित अवधि 3-4 महीने के भीतर है।" अडानी समूह के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट्स ने कहा, "पेन्ना सीमेंट (PCIL) की स्थापना 24 अक्टूबर 1991 को तेलंगाना के हैदराबाद में की गई थी और यह सीमेंट बनाने के कारोबार में में है। पेन्ना सीमेंट का भारत और श्रीलंका में सीधे और अपनी सहायक कंपनियों के जरिए कारोबार है। PCIL के पिछले 3 सालों का टर्नओवर इस प्रकार है- वित्त वर्ष 2024 में 1,241 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2023 में 2,002 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2022 में 3,204 करोड़ रुपये।"