सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने के लग रहे आरोपों पर अदाणी ग्रुप की ओर से बयान सामने आया है। ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि अदाणी ग्रीन के डायरेक्टर्स के खिलाफ यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की ओर से लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और उनका खंडन किया जाता है। जैसा कि यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने खुद कहा है, "अभियोग में लगाए गए आरोप सिर्फ आरोप हैं और जब तक दोष साबित नहीं हो जाता, तब तक डिफेंडेंट्स को निर्दोष माना जाता है।"