Get App

Hindenburg Impact : अडानी ग्रुप की कंपनियों के बॉन्ड्स में गिरावट, इसी हफ्ते चुकाने हैं 3.5 करोड़ डॉलर

Adani Group Bonds : अडानी पोर्ट्स को 2 फरवरी को तीन बॉन्ड्स के लिए 2.47 करोड़ डॉलर का पेमेंट करना है। इसके अलावा अडानी ट्रांसमिशन लि. को 3 फरवरी को 1 करोड़ डॉलर का कूपन पेमेंट करना है। हालांकि, ऐसे कोई संकेत नहीं हैं कि कंपनी को ये पेमेंट करने के लिए जूझना पड़ेगा, लेकिन ग्रुप के सामने मौजूद मुश्किलों को देखते हुए ट्रेडर्स उससे जुड़ी टेड सिक्योरिटीज से दूरी बना रहे हैं

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 02, 2023 पर 9:56 AM
Hindenburg Impact : अडानी ग्रुप की कंपनियों के बॉन्ड्स में गिरावट, इसी हफ्ते चुकाने हैं 3.5 करोड़ डॉलर
Adani Group : 1 फरवरी को भी अदानी ग्रुप की कंपनियों में गिरावट जारी रही, जिसमें अडानी एंटरप्राइजेज लगभग 28 फीसदी और अडानी पोर्ट्स 19 फीसदी तक गिर गया। पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में ग्रुप की कुल मार्केट वैल्यूएशन 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो गई है

Adani Group : भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के अपने डॉलर बॉन्ड्स (dollar bonds) 3.47 करोड़ डॉलर के कूपन पेमेंट इसी हफ्ते चुकाने हैं। ये बॉन्ड्स अमेरिकी शॉर्ट सेलर के फ्रॉड और मार्केट में हेरफेर के आरोपों के बाद चिंताजनक स्तर तक टूट गए हैं। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन को गुरुवार, 2 फरवरी को तीन बॉन्ड्स के लिए 2.47 करोड़ डॉलर का पेमेंट करना है। इसके अलावा अडानी ट्रांसमिशन लि. को शुक्रवार 1 करोड़ डॉलर का कूपन पेमेंट करना है। इससे पहले बुधवार को अडानी एंटरप्राइजेस ने अपना 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को वापस लेने यानी रद्द करने का ऐलान किया था।

अडानी की सिक्योरिटीज से दूरी बना रहे ट्रेडर

हालांकि, ऐसे कोई संकेत नहीं हैं कि कंपनी को ये पेमेंट करने के लिए जूझना पड़ेगा, लेकिन ग्रुप के सामने मौजूद मुश्किलों को देखते हुए ट्रेडर्स उससे जुड़ी टेड सिक्योरिटीज से दूरी बना रहे हैं। इसके चलते इनमें से कई सिक्योरिटीज डॉलर की तुलना में 70 सेंट तक नीचे चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई हैं। उदाहरण के लिए, अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के बॉन्ड्स के लगभग 60 फीसदी तक नीचे जाने के संकेत मिले हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें