Adani Group : भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के अपने डॉलर बॉन्ड्स (dollar bonds) 3.47 करोड़ डॉलर के कूपन पेमेंट इसी हफ्ते चुकाने हैं। ये बॉन्ड्स अमेरिकी शॉर्ट सेलर के फ्रॉड और मार्केट में हेरफेर के आरोपों के बाद चिंताजनक स्तर तक टूट गए हैं। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन को गुरुवार, 2 फरवरी को तीन बॉन्ड्स के लिए 2.47 करोड़ डॉलर का पेमेंट करना है। इसके अलावा अडानी ट्रांसमिशन लि. को शुक्रवार 1 करोड़ डॉलर का कूपन पेमेंट करना है। इससे पहले बुधवार को अडानी एंटरप्राइजेस ने अपना 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को वापस लेने यानी रद्द करने का ऐलान किया था।
