Adani Group: अदाणी ग्रुप एक बार फिर विवादों में है। इस बार अमेरिकी अधिकारियों ने गौतम अदाणी और उनकी टीम पर कॉन्ट्रैक्ट्स पाने के लिए रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है। इसके चलते ग्रुप के सभी लिस्टेड शेयरों में आज भारी बिकवाली हो रही है। इन कंपनियों का मार्केट कैप आज 21 नवंबर को सामूहिक रूप से 2.2 लाख करोड़ रुपये घट गया। बता दें कि अदाणी ग्रुप के मालिक पर भारतीय सरकारी अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर यानी करीब 2100 करोड़ रुपये से अधिक की रिश्वत देने की स्कीम में भाग लेने का आरोप है।
