शेयर बाजार में 4 जून को अदाणी ग्रुप के शेयर कारोबार के दौरान 18 पर्सेंट तक लुढ़क गए। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में अच्छीखासी बढ़त देखने को मिली थी। ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेजी से बिकवाली देखने को मिल रही है। गिरावट की वजह से अदाणी ग्रुप के मार्केट कैपिटल में 10 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा की गिरावट है।