Adani Group News: अदाणी ग्रुप 380 करोड़ डॉलर के लोन को रीफाइनेंस कराने के लिए दुनिया भर के कई बैंकों से बातचीत कर रहा है। ग्रुप ने यह कर्ज पिछले साल अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) को खरीदने के लिए लिया था। अदाणी ग्रुप मूल लोन को अधिक मेच्योरिटी पीरियड वाले डेट में बदलने पर विचार कर रहा है और इसके लिए अलग-अलग बैंकों से बातचीत शुरू कर दिया है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। ग्रुप की यह कोशिश मौजूदा परिस्थितियों में काफी अहम है क्योंकि इससे यह पता चल सकेगा कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग (Hindenburg) के हमले के बाद इसके लिए ग्लोबल क्रेडिट लाइन कितनी खुली है यानी कि इसे बैंकों से कर्ज मिल पाएगा या नहीं। हिंडनबर्ग ने ग्रुप पर हेराफेरी का आरोप लगाया था लेकिन ग्रुप ने इन आरोपों से इनकार किया था।