Adani Power : अदाणी पावर ने बांग्लादेश को कम कीमत में बिजली की आपूर्ति करने का वादा किया है। हालांकि, ऐसा कोयले से चलने वाले देश के मौजूदा प्लांट्स की उत्पादन की लागत को ध्यान में रखते ऐसा किया जाएगा। खासी ज्यादा सर्कुलेशन वाले एक न्यूजपेपर प्रोथोम अलो ने अदाणी ग्रुप के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि अदाणी ग्रुप उसी कीमत पर कोयले का आयात करेगा, जिस कीमत पर बांग्लादेश के प्लांट कोयला खरीद रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय कंपनी बांग्लादेश के कोयला से चलने वाले रामपाल और पायरा जैसे प्लांट्स के बराबर कीमत करने के लिए अपना खरीद मूल्य संशोधित करने पर सहमत हो गई है।