Get App

Adani Group : बांग्लादेश को कम कीमत पर बिजली की सप्लाई के लिए राजी अदाणी पावर, लेकिन कॉस्ट पर भी रहेगी नजर

Adani Power : अदाणी ग्रुप उसी कीमत पर कोयले का आयात करेगा, जिस कीमत पर बांग्लादेश के प्लांट कोयला खरीद रहे हैं। भारतीय कंपनी बांग्लादेश के कोयला से चलने वाले रामपाल और पायरा जैसे प्लांट्स के बराबर कीमत करने के लिए अपना खरीद मूल्य संशोधित करने पर सहमत हो गई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 24, 2023 पर 8:46 AM
Adani Group : बांग्लादेश को कम कीमत पर बिजली की सप्लाई के लिए राजी अदाणी पावर, लेकिन कॉस्ट पर भी रहेगी नजर
Adani Group : बांग्लादेश के सरकारी पावर डेवलपमेंट बोर्ड (पीडीबी) ने इस महीने शुरुआत अदाणी पावर (Adani Power) के साथ 2017 में हुए पावर परचेज एग्रीमेंट को संशोधित करने की मांग की थी

Adani Power : अदाणी पावर ने बांग्लादेश को कम कीमत में बिजली की आपूर्ति करने का वादा किया है। हालांकि, ऐसा कोयले से चलने वाले देश के मौजूदा प्लांट्स की उत्पादन की लागत को ध्यान में रखते ऐसा किया जाएगा। खासी ज्यादा सर्कुलेशन वाले एक न्यूजपेपर प्रोथोम अलो ने अदाणी ग्रुप के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि अदाणी ग्रुप उसी कीमत पर कोयले का आयात करेगा, जिस कीमत पर बांग्लादेश के प्लांट कोयला खरीद रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय कंपनी बांग्लादेश के कोयला से चलने वाले रामपाल और पायरा जैसे प्लांट्स के बराबर कीमत करने के लिए अपना खरीद मूल्य संशोधित करने पर सहमत हो गई है।

क्या था पूरा विवाद

हालांकि, इस पर बांग्लादेश के अधिकारियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। न्यूजपेपर के मुताबिक, बांग्लादेश में अदाणी ग्रुप (Adani group) के एक जिम्मेदार अधिकारी ने प्रोथोम अलो के घटनाक्रम की पुष्टि की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें