Get App

Adani Wilmar में अदाणी ग्रुप ने बेची 13.50% हिस्सेदारी, मिले ₹4850 करोड़

Adani Group अपने मुख्य इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस पर फोकस करने के लिए गैर-प्रमुख गतिविधियों से बाहर निकलने की रणनीति के तहत यह बिक्री कर रहा है। 10 जनवरी को बीएसई पर अदाणी विल्मर का शेयर 10 प्रतिशत टूटकर 291.60 रुपये पर बंद हुआ। अदाणी विल्मर, अदाणी ग्रुप और सिंगापुर की विल्मर का जॉइंट वेंचर है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 10, 2025 पर 11:06 PM
Adani Wilmar में अदाणी ग्रुप ने बेची 13.50% हिस्सेदारी, मिले ₹4850 करोड़
अदाणी एंटरप्राइजेज, Adani Wilmar में अपनी पूरी 43.94 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट कर रही है।

Adani Wilmar Stake Sale: अदाणी समूह ने अदाणी विल्मर जॉइंट वेंचर में 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 4,850 करोड़ रुपये हासिल किए हैं। 9 जनवरी को अदाणी समूह ने अदाणी विल्मर में 17.54 करोड़ शेयरों (13.50 प्रतिशत इक्विटी) की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 10 जनवरी को नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स को और 13 जनवरी को रिटेल इनवेस्टर्स को करने की घोषणा की थी। कहा गया कि बिक्री 275 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर की जाएगी। अदाणी विल्मर, अदाणी ग्रुप और सिंगापुर की विल्मर का जॉइंट वेंचर है।

इस OFS में 8.44 करोड़ शेयर या 6.50 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी को अलग से बेचने का विकल्प भी रखा गया है। बता दें कि अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी विल्मर में अपनी पूरी 43.94 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट कर रही है। यह हिस्सेदारी बिक्री दो चरणों में की जा रही है। कंपनी ने 30 दिसंबर को एक बयान में कहा था कि पहले चरण के तहत अदाणी एंटरप्राइजेज मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग रिक्वायरमेंट्स के अनुपालन के लिए अदाणी विल्मर में लगभग 13% शेयर बेचेगी।

इसके अलावा दूसरे चरण के लिए अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी कमोडिटीज एलएलपी और विल्मर इंटरनेशनल की सहायक कंपनी लेंस ने एक समझौता किया है। दूसरे चरण में लेंस, अदाणी कमोडिटीज एलएलपी के पास मौजूद अदाणी विल्मर के इक्विटी शेयरों को खरीदेगी। यह खरीद बाकी बची हुई 31 प्रतिशत हिस्सेदारी की रहेगी। अदाणी कमोडिटीज एलएलपी, अदाणी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी है। दूसरे चरण में विल्मर इंटरनेशनल लिमिटेड ने 305 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बाकी हिस्सेदारी हासिल करने पर सहमति जताई है।

OFS में 10 जनवरी को 100 से अधिक निवेशकों ने हिस्सा लिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें