Adani Wilmar Stake Sale: अदाणी समूह ने अदाणी विल्मर जॉइंट वेंचर में 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 4,850 करोड़ रुपये हासिल किए हैं। 9 जनवरी को अदाणी समूह ने अदाणी विल्मर में 17.54 करोड़ शेयरों (13.50 प्रतिशत इक्विटी) की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 10 जनवरी को नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स को और 13 जनवरी को रिटेल इनवेस्टर्स को करने की घोषणा की थी। कहा गया कि बिक्री 275 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर की जाएगी। अदाणी विल्मर, अदाणी ग्रुप और सिंगापुर की विल्मर का जॉइंट वेंचर है।
