Adani Group News: अदाणी ग्रुप ने कतर नेशनल बैंक से 20 करोड़ डॉलर (1663.84 करोड़ रुपये) का लोन हासिल किया है। ग्रुप ने यह फंड सीमेंट कंपनियों एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के अधिग्रहण के वास्ते लिए गए 350 करोड़ डॉलर (29.1 हजार करोड़ रुपये) के लोन की रीफाइनेंसिंग के लिए जुटाया है। कतर नेशनल बैंक से अदाणी ग्रुप ने फंड जुटाया है, इसकी जानकारी मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली है। सूत्र के मुताबिक इसे लेकर लोन एग्रीमेंट पर पिछले हफ्ते ही साइन हो चुके हैं। हालांकि खास बात ये है कि इन सीमेंट कंपनियों के लिए जो लोन ग्रुप ने हासिल किया था, उसकी रीफाइनेंसिंग पहले ही चुकी थी। अदाणी ग्रुप ने पिछले साल अगस्त में एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स को खरीदा था।