Get App

Adani Stocks: अदाणी ग्रुप के 12 में से 11 शेयर टूटे, अदाणी पोर्ट्स 3% लुढ़का; इन 4 बड़े कारणों से आई गिरावट

Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज 13 जून को चौतरफा गिरावट देखने को मिली। शेयर बाजार में लिस्टेड ग्रुप की 12 कंपनियों में से 11 कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इस गिरावट के पीछे चार मुख्य कारण माने जा रहे हैं। इनमें ईरान-इजराइल युद्ध, एयर इंडिया विमान हादसा, कुछ शेयरों का एक्स-डिविडेंड होना और शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल शामिल है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 2:32 PM
Adani Stocks: अदाणी ग्रुप के 12 में से 11 शेयर टूटे, अदाणी पोर्ट्स 3% लुढ़का; इन 4 बड़े कारणों से आई गिरावट
Adani Group Stocks: इजराइल के हाइफा बंदरगाह में अदाणी पोर्ट्स की मेजॉरिटी हिस्सेदारी है

Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज 13 जून को चौतरफा गिरावट देखने को मिली। शेयर बाजार में लिस्टेड ग्रुप की 12 कंपनियों में से 11 कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इस गिरावट के पीछे चार मुख्य कारण माने जा रहे हैं। इनमें ईरान-इजराइल युद्ध, अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया का विमान क्रैश, कुछ शेयरों का एक्स-डिविडेंड होना और शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल शामिल है।

1. इजरायल-ईरान युद्ध से हाइफा पोर्ट को खतरा

इजरायल ने शुक्रवार सुबह तड़के ईरान पर हवाई हमले किया। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया कि ये हमले ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हैं। इन हवाई हमलों में ईरान की सेना के प्रमुख मोहम्मद बाघेरी और IRGC कमांडर हुसैन सलामी समेत कई शीर्ष ईरानी सैन्य अधिकारी मारे गए। ईरान ने जवाबी कार्रवाई में इजरायल की ओर 100 से ज्यादा ड्रोन लॉन्च किए हैं।

इजराइल के हाइफा बंदरगाह में अदाणी पोर्ट्स की मेजॉरिटी हिस्सेदारी है। कंपनी ने 2023 में कुल 1.18 बिलियन डॉलर का निवेश कर हाइफा बंदरगाह का अधिग्रहण किया था। यह इजराइज के सबसे प्रमुख बंदरगाहों में से एक है। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के चलते हाइफा बंदरगाह के संचालन पर असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है। इसका असर शेयर बाजार पर दिखा और अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 3% गिरकर 1,406 रुपये तक आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें