Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज 13 जून को चौतरफा गिरावट देखने को मिली। शेयर बाजार में लिस्टेड ग्रुप की 12 कंपनियों में से 11 कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इस गिरावट के पीछे चार मुख्य कारण माने जा रहे हैं। इनमें ईरान-इजराइल युद्ध, अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया का विमान क्रैश, कुछ शेयरों का एक्स-डिविडेंड होना और शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल शामिल है।
