Get App

Adani Group के शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, 10 में से 6 शेयर अपर सर्किट पर बंद, क्या है वजह?

Adani Group के 10 में से 6 शेयरों में अपर सर्किट लगा है, जिसमें अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी टोटल गैस, अदाणी विल्मर और NDTV शामिल है। सबसे ज्यादा रैली अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में देखी जा रही है

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड May 22, 2023 पर 9:10 PM
Adani Group के शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, 10 में से 6 शेयर अपर सर्किट पर बंद, क्या है वजह?
अदाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में आज सोमवार को तुफानी तेजी देखने को मिल रही है।

Adani Group : अदाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में आज सोमवार को तुफानी तेजी देखने को मिली। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद आज अदाणी ग्रुप के शेयरों के लिए सबसे अच्छा दिन रहा। ग्रुप के 10 में से 6 शेयर अपर सर्किट पर बंद हुए हैं, जिसमें अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी टोटल गैस, अदाणी विल्मर और NDTV शामिल है। हालांकि, सबसे ज्यादा रैली अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में देखी गई, जो कि 18.91 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है।

अदाणी ग्रुप की कंपनियों ने हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के जारी होने के बाद खोए हुए मार्केट कैप का लगभग 50 फीसदी हिस्सा वापस पा लिया है। ग्रुप का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। यह 27 फरवरी को 6.8 लाख करोड़ रुपये के निचले स्तर से मजबूत रिकवरी है।

क्या है इस तेजी की वजह

अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन रैली आई है। इसके पहले बीते शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों में बढ़त देखी गई थी। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अदाणी ग्रुप में रेगुलेटरी स्तर पर कोई उल्लंघन नहीं हु़आ है। सुप्रीम कोर्ट ने अदाणी मामले की जांच की निगरानी के लिए इस एक्सपर्ट पैनल का गठन किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें