Adani Group : अदाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में आज सोमवार को तुफानी तेजी देखने को मिली। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद आज अदाणी ग्रुप के शेयरों के लिए सबसे अच्छा दिन रहा। ग्रुप के 10 में से 6 शेयर अपर सर्किट पर बंद हुए हैं, जिसमें अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी टोटल गैस, अदाणी विल्मर और NDTV शामिल है। हालांकि, सबसे ज्यादा रैली अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में देखी गई, जो कि 18.91 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है।