Get App

Adani ग्रुप की 3 कंपनियों में डिविडेंड पाने का इस हफ्ते आखिरी मौका, 250% तक मिलेगा लाभांश, क्या आपके पास हैं ये स्टॉक?

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के जो तीन शेयर इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं, उनमें अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट और अडानी टोटल गैस के शेयर्स शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 11, 2022 पर 7:05 PM
Adani ग्रुप की 3 कंपनियों में डिविडेंड पाने का इस हफ्ते आखिरी मौका, 250% तक मिलेगा लाभांश, क्या आपके पास हैं ये स्टॉक?
अडानी पोर्ट्स ने निवेशकों को सबसे अधिक डिविडेंड देने का ऐलान किया है

अडानी ग्रुप (Adani Group) की तीन कंपनियों के शेयर इस हफ्ते 14 जुलाई को एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे। एक्स-डिविडेंड का मतलब उस तारीख से होता है, जिसके बाद शेयर खरीदने पर निवेशक को डिविडेंट का लाभ नहीं मिलता है। ऐसे में अगर कोई निवेशक डिविडेंड हासिल करना चाहता है, तो उसे एक्स-डिविडेंड की तारीख से पहले उस शेयर को खरीदना होता है। अडानी ग्रुप के जो तीन शेयर इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं, उनमें अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट और अडानी टोटल गैस के शेयर्स शामिल हैं।

इन तीनों कंपनियों ने मई महीने में फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था और इसके लिए 15 जुलाई को रिकॉर्ड डेट तय किया है। ये तीनों कंपनियां वित्त वर्ष 2022 के लिए अपने निवेशकों को 25 फीसदी से 250 फीसदी के बीच में डिविडेंड देंगी। सबसे अधिक डिविडेंड अडानी पोर्ट्स देगी।

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd)

यह अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है। पिछले एक साल में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर करीब 60.81 फीसदी बढ़े हैं, जबकि पिछले तीन साल में इसने 1,550.86 फीसदी का भारी रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 5 साल में इसके निवेशकों को 1,608 फीसदी रिटर्न मिला है। यह एक लॉर्ज कैप शेयर है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,61,408 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें