Adani-Hindenburg Case: अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म, हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने मंगलवार 2 जुलाई को बताया कि उसे अदाणी ग्रुप मामले (Adani Group Case) में भारत के मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से एक कारण बताओ नोटिस मिला है। नोटिस में हिंडनबर्ग की ओर से भारतीय नियमों के उल्लंघन का संदेह जताया गया है। नोटिस में हिंडनबर्ग के उस निवेशक के साथ संबंधों पर भी प्रकाश डाला गया है, जिसने उसकी रिपोर्ट जारी होने से पहले ही अदाणी ग्रुप के शेयरों को शॉर्ट कर लिया था। हिंडनबर्ग रिसर्च के मुताबिक, नोटिस में कहा गया है कि उसकी रिपोर्ट में "कुछ गलत बयान या गलत बातें" शामिल हैं।