Adani Power Q1 Result: अदाणी पावर को जून तिमाही में करारा झटका लगा। चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में अदाणी ग्रुप की पावर कंपनी का मुनाफा 15% से अधिक गिर गया और रेवेन्यू भी कंसालिडेटेड लेवल पर सालाना आधार पर 5% से अधिक फिसल गया। इसके चलते शेयरों को भी करारा झटका लगा और शुरुआती हल्की उठा-पटक के बाद एकाएक नीचे फिसल गया। आज बीएसई पर यगह 3.52% की गिरावट के साथ ₹566.75 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.97% टूटकर ₹564.10 तक आ गया था। कंपनी ने कारोबारी नतीजे के साथ-साथ स्टॉक स्प्लिट को लेकर भी ऐलान किया है।
