Adani Power Shares: अडानी पावर के शेयरों में सोमवार को एक बार फिर 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और स्टॉक अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अडानी पावर के शेयरों में उछाल के पीछे एक बड़ी वजह इसका मार्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) की ग्लोबल इंडेक्स में शामिल होना है। ग्लोबल इंडेक्स में शामिल होने के बाद से पिछले सात दिनों में अडानी पावर के शेयर करीब 35 फीसदी चढ़ चुके हैं।