Get App

Adani Power के शेयरों ने छुआ 327 रुपये का नया रिकॉर्ड स्तर, जानिए क्यों आ रही इसमें तेजी

Adani Power Shares: अडानी पावर के शेयरों में सोमवार को एक बार फिर 5% का अपर सर्किट लगा और यह 327 रुपये के अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2022 पर 8:39 PM
Adani Power के शेयरों ने छुआ 327 रुपये का नया रिकॉर्ड स्तर, जानिए क्यों आ रही इसमें तेजी
Adani Power का मार्केट कैप बढ़कर 1.26 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

Adani Power Shares: अडानी पावर के शेयरों में सोमवार को एक बार फिर 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और स्टॉक अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अडानी पावर के शेयरों में उछाल के पीछे एक बड़ी वजह इसका मार्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) की ग्लोबल इंडेक्स में शामिल होना है। ग्लोबल इंडेक्स में शामिल होने के बाद से पिछले सात दिनों में अडानी पावर के शेयर करीब 35 फीसदी चढ़ चुके हैं।

अडानी पावर के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 4.98 फीसदी की उछाल के साथ 327.5 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। शुक्रवार 21 मई को शेयर 311.95 रुपये पर बंद हुआ था। समोवार को कंपनी के कुल 8.41 लाख शेयरों ने एक्सचेंज पर हाथ बदले और कुल मिलाकर 27.37 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। BSE पर अडानी पावर का मार्केट कैप बढ़कर 1.26 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

अडानी पावर के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे है। पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 223 फीसदी का भारी रिटर्न दिया है, जबकि सिर्फ इस साल की शुरुआत से यह शेयर अभी तक 228 फीसदी चढ़ चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें