Get App

Adani Group के इन 2 शेयरों को लगेगा झटका, 31 मई के बाद हो सकती है ₹2,940 करोड़ की निकासी

अदाणी ग्रुप के 2 शेयरों से आने वाले कुछ दिनों में करीब 2,940 करोड़ रुपये (35 करोड़ डॉलर) बाहर निकल सकता है। इनमें अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) का शेयर शामिल है। दरअसल MSCI इंडेक्स में आगामी 31 मई से बदलाव होने वाला है, जिसके बाद ये दोनों शेयर इंडेक्स से बाहर हो जाएंगे

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 29, 2023 पर 5:21 PM
Adani Group के इन 2 शेयरों को लगेगा झटका, 31 मई के बाद हो सकती है ₹2,940 करोड़ की निकासी
MSCI इंडेक्स में बदलाव के बाद Adani Transmission से 18.9 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के 2 शेयरों से आने वाले कुछ दिनों में करीब 2,940 करोड़ रुपये (35 करोड़ डॉलर) बाहर निकल सकता है। इन शेयरों में अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) शेयर है। दरअसल मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) अपने इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में आगामी 31 मई से बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत कुल 3 शेयर इंडेक्स से बाहर हो रहे हैं, जिसमें 2 शेयर अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी टोटल गैस है। वहीं तीसरा शेयर इंडस टावर्स (Indus Towers) है।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के शेयरों के मुताबिक, "MSCI इंडेक्स में बदलाव के चलते भारतीय शेयरों से कुल करीब 50 करोड़ डॉलर का फंड बाहर निकल सकता है। अदाणी ट्रांसमिशन से 18.9 करोड़ डॉलर का फंड बाहर निकलने की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर अदाणी टोटल गैस के शेयरों से करीब 16.7 करोड़ डॉलर बाहर निकल सकता है। इस तरह दोनों शेयरों से कुल करीब 35.6 करोड़ डॉलर के निकासी की उम्मीद है।" इसके अलावा इंडस टावर्स के शेयर से करीब 8.4 करोड़ डॉलर के निकासी का अनुमान है।

MSCI इंडेक्स से जहां तीन शेयर बाहर निकल रहे हैं, वहीं तीन शेयर इसमें शामिल भी हो रहे हैं। इसमें मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) और सोना बीएलडब्लू प्रीसिजन (Sona BLW Precision) शामिल है।

नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक इंडेक्स में शामिल होने के बाद इसमें से मैक्स हेल्थकेयर के शेयर में सबसे अधिक करीब 31.2 करोड़ डॉलर आने की उम्मीद है। वहीं हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और सोना BLW के शेयरों में क्रमश: 19.6 करोड़ डॉलर और 17.1 करोड़ डॉलर शेयर आ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें