अदाणी ग्रुप (Adani Group) के 2 शेयरों से आने वाले कुछ दिनों में करीब 2,940 करोड़ रुपये (35 करोड़ डॉलर) बाहर निकल सकता है। इन शेयरों में अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) शेयर है। दरअसल मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) अपने इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में आगामी 31 मई से बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत कुल 3 शेयर इंडेक्स से बाहर हो रहे हैं, जिसमें 2 शेयर अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी टोटल गैस है। वहीं तीसरा शेयर इंडस टावर्स (Indus Towers) है।