Get App

Adani Wilmar के शेयरों में तगड़ी गिरावट, 7% टूटा भाव, अदाणी ग्रुप कंपनी में बेच रही अपनी पूरी हिस्सेदारी

Adani Wilmar Shares: अदाणी विल्मर के शेयरों में आज 31 दिसंबर को तगड़ी गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में शेयर करीब 7 फीसदी लुढ़ककर 303.10 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह गिरावट अदाणी ग्रुप के एक बयान के बाद आई है, जिसमें उसने कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की योजना का ऐलान किया

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 12:41 PM
Adani Wilmar के शेयरों में तगड़ी गिरावट, 7% टूटा भाव, अदाणी ग्रुप कंपनी में बेच रही अपनी पूरी हिस्सेदारी
Adani Wilmar Shares: अदाणी ग्रुप अपनी 31.06% हिस्सेदारी को 305 रुपये/शेयर के भाव पर विल्मर इंटरनेशनल को बेचेगी

Adani Wilmar Shares: अदाणी विल्मर के शेयरों में आज 31 दिसंबर को तगड़ी गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में शेयर करीब 7 फीसदी लुढ़ककर 303.10 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह गिरावट अदाणी ग्रुप के एक बयान के बाद आई है, जिसमें उसने कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की योजना का ऐलान किया। बता दें कि अदाणी विल्मर, भारत की अदाणी ग्रुप और सिंगापुर की विल्मर इंटरनेशनल की साझेदारी वाली ज्वाइंट वेंचर कंपनी है। अदाणी एंटरप्राइजेज ने सोमवार 30 दिसंबर को जारी एक बयान में बताया कि वह कंपनी में अपनी पूरी करीब 44 फीसदी हिस्सेदारी को लगभग 2 अरब डॉलर के एक सौदे में बेचेगी।

अदाणी एंटरप्राइजेज ने बयान में कहा कि वह इसमें से 31.06 प्रतिशत हिस्सेदारी विल्मर इंटरनेशनल को बेचेगी। साथ ही न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग की शर्तों को पूरा करने के लिए वह बाकी लगभग 13 प्रतिशत हिस्सेदारी को खुले बाजार में बेचेगी। बता दें कि अदाणी विल्मर में अदाणी एंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी 43.94 प्रतिशत है।

अदाणी ग्रुप अपनी 31.06 प्रतिशत हिस्सेदारी को 305 रुपये प्रति शेयर के भाव पर विल्मर इंटरनेशनल को बेचेगी और इस डील की कुल वैल्यू करीब 12,314 करोड़ रुपये होगी। वहीं बाकी हिस्सेदारी को ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत बेचा जाएगा। डील की कुल वैल्यू दो अरब डॉलर (करीब 17,100 करोड़ रुपये) से अधिक होगी।

ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक ने अदाणी विल्मर पर जारी अपनी हालिया रिपोर्ट में इस शेयर को 397 रुपये के टारगेट के साथ होल्ड की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी अब 'एकल स्वामित्व' की ओर बढ़ रही है, जो सरल रणनीतियों को बढ़ावा देगा और यह कंपनी के लिए पॉजिटिव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें