Adani Wilmar Shares: अदाणी विल्मर के शेयरों में आज 31 दिसंबर को तगड़ी गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में शेयर करीब 7 फीसदी लुढ़ककर 303.10 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह गिरावट अदाणी ग्रुप के एक बयान के बाद आई है, जिसमें उसने कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की योजना का ऐलान किया। बता दें कि अदाणी विल्मर, भारत की अदाणी ग्रुप और सिंगापुर की विल्मर इंटरनेशनल की साझेदारी वाली ज्वाइंट वेंचर कंपनी है। अदाणी एंटरप्राइजेज ने सोमवार 30 दिसंबर को जारी एक बयान में बताया कि वह कंपनी में अपनी पूरी करीब 44 फीसदी हिस्सेदारी को लगभग 2 अरब डॉलर के एक सौदे में बेचेगी।
