Get App

Adani Wilmar Share: अदाणी ग्रुप के एग्जिट के बाद ITC की तर्ज पर बिजनेस बढ़ाएगी Wilmar, ये है कंपनी पूरा प्लान

Adani Wilmar Share: ITC ने एफएमसीजी में बिजनेस बढ़ाने के लिए अपने मजबूत सिगरेट बिजनेस का इस्तेमाल किया, उसी तरह AWL अपने प्रमुख एडिबल ऑयल बिजनेस का उपयोग FMCG सेक्टर में ग्रोथ के लिए फाउंडेशन के रूप में करने के लिए तैयार है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 05, 2025 पर 9:32 PM
Adani Wilmar Share: अदाणी ग्रुप के एग्जिट के बाद ITC की तर्ज पर बिजनेस बढ़ाएगी Wilmar, ये है कंपनी पूरा प्लान
Adani Wilmar Shares: अदाणी ग्रुप ने हाल ही में अदाणी विल्मर लिमिटेड (AWL) से पूरी तरह बाहर होने का ऐलान किया है।

Adani Wilmar share: अदाणी ग्रुप ने हाल ही में अदाणी विल्मर लिमिटेड (AWL) से पूरी तरह बाहर होने का ऐलान किया है। विल्मर (Wilmar) अदाणी ग्रुप के बाहर निकलने के बाद अपने हाई-मार्जिन वाले FMCG बिजनेस को बढ़ाने पर जोर देगी। सूत्रों के अनुसार विल्मर आईटीसी लिमिटेड (ITC) के समान रणनीति अपनाते हुए अपने कोर बिजनेस और बड़े डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का लाभ उठाने की तैयारी कर रही है। देश की सबसे बड़ी एडिबल ऑयल कंपनी AWL के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.56 फीसदी की गिरावट आई है। यह स्टॉक BSE पर 328.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

ITC की तर्ज पर बिजनेस बढ़ाने की योजना

ITC ने एफएमसीजी में बिजनेस बढ़ाने के लिए अपने मजबूत सिगरेट बिजनेस का इस्तेमाल किया, उसी तरह AWL अपने प्रमुख एडिबल ऑयल बिजनेस का उपयोग FMCG सेक्टर में ग्रोथ के लिए फाउंडेशन के रूप में करने के लिए तैयार है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि अदाणी ग्रुप के बाहर निकलने के बाद विल्मर भारतीय बाजार में अधिक ग्लोबल एफएमसीजी ब्रांड्स को पेश कर सकती है।

दिसंबर तिमाही में कैसा रहा AWL का प्रदर्शन?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें