Adani Wilmar share: अदाणी ग्रुप ने हाल ही में अदाणी विल्मर लिमिटेड (AWL) से पूरी तरह बाहर होने का ऐलान किया है। विल्मर (Wilmar) अदाणी ग्रुप के बाहर निकलने के बाद अपने हाई-मार्जिन वाले FMCG बिजनेस को बढ़ाने पर जोर देगी। सूत्रों के अनुसार विल्मर आईटीसी लिमिटेड (ITC) के समान रणनीति अपनाते हुए अपने कोर बिजनेस और बड़े डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का लाभ उठाने की तैयारी कर रही है। देश की सबसे बड़ी एडिबल ऑयल कंपनी AWL के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.56 फीसदी की गिरावट आई है। यह स्टॉक BSE पर 328.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
