Aditya Birla Real Estate Stock Price: आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड के शेयरों में आगे 34 प्रतिशत तक की तेजी दिख सकती है। ऐसा संकेत कंपनी के शेयर के लिए एमके ग्लोबल की ओर से दिए गए टारगेट प्राइस से मिला है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है और 3,300 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। यह बीएसई पर 9 जून को शेयर के बंद भाव से 34 प्रतिशत ज्यादा है। शेयर 4% चढ़कर बंद हुआ है।