पॉजिटीव ग्लोबल संकेत, एफआईआई की खरीदारी और कम होती बैंकिंग सेक्टर की चिंता के बीच 31 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में बाजार में बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। लगातार 3 हफ्ते की गिरावट के बाद एफएंडओ एक्सपायरी के दिन यानी 31 मार्च को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। 31 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 1,464.42 अंक यानी 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ 58,991.52 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 414.75 अंक यानी 2.44 फीसदी की बढ़त के साथ 17,359.80 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि बेंचमार्क इंडेक्स इस महीने स्थिर रहे।