Get App

लगातार 3 हफ्ते की गिरावट के बाद पिछले हफ्ते 2.5% की बढ़त लेकर पर बंद हुआ बाजार, FII की खरीदारी ने भरा जोश

31 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में FIIs नेट बायर रहे। एफआईआई ने भारतीय बाजारों में 2,243.74 करोड़ रुपये की खरीदारी की । वहीं डीआईआई ने 4,955.78 करोड़ रुपये की खरीदारी की। हालांकि मार्च महीने में एफआईआई और डीआईआई ने भारतीय बाजार से 1,997.70 और 30,548.77 करोड़ रुपये की खरीदारी की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 01, 2023 पर 10:34 AM
लगातार 3 हफ्ते की गिरावट के बाद पिछले हफ्ते 2.5% की बढ़त लेकर पर बंद हुआ बाजार, FII की खरीदारी ने भरा जोश
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो बीते हफ्ते निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

पॉजिटीव ग्लोबल संकेत, एफआईआई की खरीदारी और कम होती बैंकिंग सेक्टर की चिंता के बीच 31 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में बाजार में बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। लगातार 3 हफ्ते की गिरावट के बाद एफएंडओ एक्सपायरी के दिन यानी 31 मार्च को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। 31 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 1,464.42 अंक यानी 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ 58,991.52 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 414.75 अंक यानी 2.44 फीसदी की बढ़त के साथ 17,359.80 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि बेंचमार्क इंडेक्स इस महीने स्थिर रहे।

बीते हफ्ते बीएसई लॉर्जकैप इंडेक्स 2 फीसदी चढ़ा है। Info Edge India, Reliance Industries, IndusInd Bank, Bank Of Baroda, Bosch, JSW Steel और Hindalco Industries शेयरों में बढ़त देखने को मिली । वहीं Adani Green Energy, Adani Total Gas, Adani Transmission और FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) 10-14 फीसदी टूटे।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स 2 फीसदी चढ़ा। PB Fintech, Glenmark Pharma, Motilal Oswal Financial Services, SJVN, Alkem Laboratories, Dalmia Bharat और Aditya Birla Capital मिडकैप के टॉप गेनर रहें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें