Get App

Gold Price Target: अगले साल के अंत तक 1,50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार होगा गोल्ड, अभी गोल्ड खरीदें, होल्ड करें या बेचें?

Gold Price: गोल्डमैन सैक्स ने गोल्ड के लिए अपना टारगेट 4,300 डॉलर प्रति औंस से बढ़ाकर 4,900 डॉलर प्रति औंस कर दिया है। उसका मानना है कि अगले साल दिसंबर तक गोल्ड की कीमतें 4,900 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 2:41 PM
Gold Price Target: अगले साल के अंत तक 1,50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार होगा गोल्ड, अभी गोल्ड खरीदें, होल्ड करें या बेचें?
गोल्डमैन सैक्स ने जो प्राइस टारगेट दिया है, उसका मतलब है कि अगले साल तक गोल्ड की कीमतों में करीब 24 फीसदी की तेजी आ सकती है।

गोल्ड रुकने वाला नहीं है। अगले साल के अंत तक इसका भाव 4,900 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगा। 7 अक्टूबर को भी गोल्ड में तेजी दिखी। स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी चढ़कर 3,962.63 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। एक समय यह 3,977.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था। 7 अक्टूबर को यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 3,985.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इधर, इंडिया में गोल्ड फ्यूचर्स में 7 अक्टूबर को काफी उतारचढ़ाव दिखा। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में 1:25 बजे यह 53 रुपये यानी 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,20,196 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

गोल्ड में तेजी की वजहें

अमेरिका में गवर्नमेंट शटडाउन जारी रहने का असर Gold Price पर पड़ रहा है। इस महीने अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट घटाने की उम्मीद है। इससे भी गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है। एनालिस्ट्स को अमेरिका में इंटरेस्ट रेट्स में अक्टूबर में 25 बेसिस प्वाइंट्स और दिसंबर में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी की उम्मीद है। इसका मतलब है कि गोल्ड की चमक आगे भी जारी रहेगी। इस साल गोल्ड 51 फीसदी चढ़ चुका है। इसमें कई देशों के केंद्रीय बैंकों की गोल्ड में खरीदारी, Gold ETF में बढ़ते निवेश और डॉलर में कमजोरी का हाथ है।

4900 डॉलर तक जाएगी कीमत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें