गोल्ड रुकने वाला नहीं है। अगले साल के अंत तक इसका भाव 4,900 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगा। 7 अक्टूबर को भी गोल्ड में तेजी दिखी। स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी चढ़कर 3,962.63 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। एक समय यह 3,977.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था। 7 अक्टूबर को यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 3,985.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इधर, इंडिया में गोल्ड फ्यूचर्स में 7 अक्टूबर को काफी उतारचढ़ाव दिखा। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में 1:25 बजे यह 53 रुपये यानी 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,20,196 रुपये प्रति 10 ग्राम था।