ABB Stock price : तीसरी तिमाही में ABB के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे है। नतीजों के बाद कॉनकॉल में मैनेजमेंट ने कंपनी की आगे ग्रोथ को लेकर भरोसा नजर आ रहा है। इसी वजह से आज शेयर में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी दिखी है। कारोबारी सत्र के अंत में आज ये शेयर 228 अंक यानी 3.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 7132.85 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। आज इंट्राडे में इसने 6,935 रुपए का लो और 7,438.50 रुपए का आई छुआ। स्टॉक का वॉल्यूम 2,177,411 शेयर और मार्केट कैप 151,151 रुपए रहा।