ऑपरेशन सिंदूर के बाद अगर आप अपने निवेश को लेकर चिंतित हैं तो डरने की जरूरत नहीं है। भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले 25 सालों में 3 बार तनातनी हुई है लेकिन भारतीय बाजार पर इसका कोई असर नहीं हुआ है। बल्कि जिसने निवेश किया उसका तो फायदा ही हुआ है। इसको लेकर कोटक MF ने एक रिपोर्ट निकाली है। इस रिपोर्ट में पाकिस्तान के साथ युद्ध की स्थिति में बाजार कैसा रह सकता है इस पर गहन विश्लेषण किया गया है।
