टेलीकॉम सेक्टर की दो कंपनियों की लॉटरी लगने वाली है। इसकी वजह ये है कि इन दोनों कंपनियों को सरकार बिना नीलामी के ही स्पेक्ट्रम का आवंटन कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि सरकार भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) को बिना नीलामी के स्पेक्ट्रम आवंटित करेगी। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को एक्सक्लूसिव सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों कंपनियों के लाइसेंस फरवरी और मार्च में खत्म हो रहे हैं। सरकार द्वारा अभी स्पेक्ट्रम की नीलामी कर पाना संभव नहीं है। इसलिए माना जा रहा है कि सरकार इन दोनों कंपनियों को बिना नीलामी कराये ही स्पेक्ट्रम का आवंटन कर देगी।