Get App

एयरटेल और वोडाफोन की बल्ले-बल्ले, सरकार बिना नीलामी के करेगी स्पेक्ट्रम का आवंटन

टेलीकॉम सेक्टर की दो कंपनियां Bharti Airtel और Vodafone-Idea को सरकार बिना नीलामी के स्पेक्ट्रम आवंटित करेगी। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को एक्सक्लूसिव सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों कंपनियों के लाइसेंस फरवरी और मार्च में खत्म हो रहे हैं। सरकार द्वारा इसके पहले स्पेक्ट्रम की नीलामी कर पाना संभव नहीं है

Aseem Manchandaअपडेटेड Jan 17, 2024 पर 2:58 PM
एयरटेल और वोडाफोन की बल्ले-बल्ले, सरकार बिना नीलामी के करेगी स्पेक्ट्रम का आवंटन
Bharti Airtel और Vodafone-Idea दोनों कंपनियों के 6 स्पेक्ट्रम लाइसेंस फरवरी, मार्च में खत्म हो रहे हैं। इसमें J&K, बिहार, UP ईस्ट, पश्चिम बंगाल के स्पेक्ट्रम लाइसेंस शामिल हैं

टेलीकॉम सेक्टर की दो कंपनियों की लॉटरी लगने वाली है। इसकी वजह ये है कि इन दोनों कंपनियों को सरकार बिना नीलामी के ही स्पेक्ट्रम का आवंटन कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि सरकार भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) को बिना नीलामी के स्पेक्ट्रम आवंटित करेगी। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को एक्सक्लूसिव सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों कंपनियों के लाइसेंस फरवरी और मार्च में खत्म हो रहे हैं। सरकार द्वारा अभी स्पेक्ट्रम की नीलामी कर पाना संभव नहीं है। इसलिए माना जा रहा है कि सरकार इन दोनों कंपनियों को बिना नीलामी कराये ही स्पेक्ट्रम का आवंटन कर देगी।

बिना नीलामी के मिलेगा स्पेक्ट्रम!

इस खबर पर ज्यादा डिटेल बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि भारती एयरटेल, Vi को बिना नीलामी के स्पेक्ट्रम मिलेगा। दोनों कंपनियों के 6 स्पेक्ट्रम लाइसेंस फरवरी, मार्च में खत्म हो रहे हैं। जम्मू एवं कश्मीर (J&K), बिहार, UP ईस्ट, पश्चिम बंगाल का लाइसेंस फरवरी मार्च के दौरान खत्म होगा।

पावर मिनिस्टर के बयान से 7% से ज्यादा टूटा ये एनर्जी स्टॉक, क्या है आपके पास

सब समाचार

+ और भी पढ़ें