Ajmera Realty & Infra India: रियल एस्टेट कंपनी अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया के शेयरों में शुक्रवार, 18 अक्टूबर को जबरदस्त खरीद हुई और कीमत 8 प्रतिशत उछल गई। इसके साथ ही 52 वीक का नया हाई भी क्रिएट हुआ। कंपनी के बोर्ड ने अपनी मीटिंग में पहले से 13 आइडेंटिफाइड अलॉटीज को प्रिफरेंशियल बेसिस पर 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 31,64,557 इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दी है।