Get App

Ajmera Realty & Infra India का शेयर 8% उछला, छुआ 52 वीक का नया हाई

Ajmera Realty & Infra India Share Price: कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.20 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।​ पिछले एक सप्ताह में शेयर की कीमत 30 प्रतिशत उछली है। साल 2024 में अब तक निवेशकों का पैसा डबल हो चुका है। कंपनी की असाधारण आम बैठक 14 नवंबर 2024 को होगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 18, 2024 पर 5:56 PM
Ajmera Realty & Infra India का शेयर 8% उछला, छुआ 52 वीक का नया हाई
अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 810.50 रुपये पर खुला।

Ajmera Realty & Infra India: रियल एस्टेट कंपनी अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया के शेयरों में शुक्रवार, 18 अक्टूबर को जबरदस्त खरीद हुई और कीमत 8 प्रतिशत उछल गई। इसके साथ ही 52 वीक का नया हाई भी क्रिएट हुआ। कंपनी के बोर्ड ने अपनी मीटिंग में पहले से 13 आइडेंटिफाइड अलॉटीज को प्रिफरेंशियल बेसिस पर 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 31,64,557 इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दी है।

यह अलॉटमेंट 711 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर मंजूर किया गया है, जिसके चलते अलॉटमेंट की कुल वैल्यू 2,25,00,00,027 रुपये या 225 करोड़ रुपये रही। मुकुल अग्रवाल, प्रभुदास लीलाधर एडवायजरी, विजय खेतान, जीसी वेंचर्स लिमिटेड, महालक्ष्मी ब्रोकरेज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, त्रिशक्ति पावर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड जैसे निवेशकों को प्रिफरेंशियल बेसिस पर शेयर जारी किए गए।

अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 810.50 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 8.6 प्रतिशत उछला और 874 रुपये पर 52 वीक का नया हाई क्रिएट हुआ। कारोबार बंद होने पर शेयर 868.85 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3000 करोड़ रुपये है। पिछले एक सप्ताह में शेयर की कीमत 30 प्रतिशत उछली है। साल 2024 में अब तक निवेशकों का पैसा डबल हो चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें