Get App

Dividend Stock: पेंट कंपनी ने किया 70 रुपये के डिविडेंड का ऐलान, नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में बढ़ोतरी

Dividend Stock: वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इस डिविडेंड का भुगतान आज से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा अंतरिम डिविडेंड के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 15 नवंबर 2024 तय की गई है। रिकॉर्ड डेट का मतलब है कि उस तारीख पर कंपनी के शेयर रखने वाले शेयरधारक डिविडेंड भुगतान के लिए पात्र होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2024 पर 3:32 PM
Dividend Stock: पेंट कंपनी ने किया 70 रुपये के डिविडेंड का ऐलान, नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में बढ़ोतरी
पेंट और कोटिंग्स बनाने वाली कंपनी Akzo Nobel India ने आज 7 नवंबर को डिविडेंड का ऐलान किया है।

Dividend Stock: पेंट और कोटिंग्स बनाने वाली कंपनी Akzo Nobel India ने आज 7 नवंबर को डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर 70 रुपये का डिविडेंड जारी करेगी। इसके साथ ही कंपनी ने FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा भी की है। तिमाही नतीजों के बीच कंपनी के शेयरों में आज करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 4183 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 19,049 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 4649 रुपये और 52-वीक लो 2265.10 रुपये है।

कब है Akzo Nobel के डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट?

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इस डिविडेंड का भुगतान आज से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा अंतरिम डिविडेंड के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 15 नवंबर 2024 तय की गई है। रिकॉर्ड डेट का मतलब है कि उस तारीख पर कंपनी के शेयर रखने वाले शेयरधारक डिविडेंड भुगतान के लिए पात्र होंगे। Akzo Nobel ने इससे पहले इस साल जुलाई में ₹25 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी, जिसके बाद फरवरी 2024 में ₹50 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की गई थी।

Akzo Nobel के तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें