आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी टेक्नोलॉजी आने वाले दिनों में हमारी दुनिया बदलने जा रही है। स्मार्टस्पीकर भी उन्ही में से एक है। इन दिनों स्मार्टस्पीकर से लोग खूब बातें करते हैं। कोई गाना सुनाने को कहता है तो कोई समाचार सुनता है। लेकिन ये जितना मजेदार लगता है उतना ही उलझाने वाला भी है। और वो इसलिए क्योंकि जब आप इनसे बात नहीं भी करते हैं तो भी ये आपकी हर बात को सुन रहे होते हैं। न सिर्फ सुन रहे होते हैं बल्कि रिकॉर्ड भी करते हैं। चौंक गए न आप कंज्यूमर अड्डा में इन्ही स्मार्ट स्पीकर पर होगी बात।
एलेक्सा PLAY GULLY BOY गूगल FIND A RESTAURANT स्मार्ट स्पीकर - एक ऐसा यंत्र जो आपका हर हुक्म बजाता है। एलेक्सा, गूगल होम जैसे प्रोडक्ट तेजी से हमारे घरों में जगह बना रहे हैं। 2019 में दुनियाभर में 70% बढ़ी है। आधे से ज्यादा बाजार पर अमेजॉन और गूगल का कब्जा है, लेकिन अब एप्पल, शाओमी, अलीबाबा जैसी आधा दर्जन के ज्यादा नाम गिरामी कंपनियां मैदान में हैं।
स्मार्ट स्पीकर की इस लोकप्रियता की वजह है टेक्नोलॉजी पर निर्भर हमारी आज की जिंदगी जो अब स्मार्ट होम्स की तरफ बढ़ रही है। यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस स्मार्ट स्पीकर जैसा प्रोडक्ट पर्सनल अ का रोल निभाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये स्मार्ट स्पीकर आपकी सारी बातें रिकॉर्ड करते हैं। फिर उन्हें कोई बैठकर सुनता भी है। वजह ये बताई गई है कि इससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बेहतर करने में मदद मिलती है।
मगर ये स्मार्ट स्पीकर सिर्फ तभी आपकी बात नहीं सुनते जब आप कमांड देकर कुछ कहते हैं। अगर स्पीकर ऑन है तो आपके कमांड दिए बगैर भी एक्टिवेट हो जाता है और सबकुछ रिकॉर्ड करता है।
चोरी चोरी रिकॉर्डिंग और फिर उसकी एनालिसिस अपने आप में एक बड़ी समस्या बन रही है। यही वजह है कि अब ऐसे गैजेट भी डेवलप किए जा रहे हैं जो आपकी वॉइस को ब्लॉक करके इन स्पीकर्स को काबू में रखें। लेकिन दुनिया की हर चीज की तरह टेक्नोलॉजी के भी दो पहलू हैं, जिनके बारे में जानना जरूरी है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।