Get App

Alkem Lab के प्रमोटर बेचेंगे अपनी मेजॉरिटी हिस्सेदारी? JB Chemicals के लिए बोली में सबसे आगे, दोनों का क्या है कनेक्शन?

Alkem Lab Share Price: एल्केम लैब के प्रमोटर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी हल्की कर रहे हैं। प्रमोटर्स के पास कंपनी की 56.38 फीसदी हिस्सेदारी है। शेयरों की यह बिक्री ऐसे समय में होने वाली है, जब यह केकेआर के निवेश वाली फार्मा कंपनी जेबी केमिकल्स एंड फार्मा को खरीदने के लिए बोली लगा रही है। जानिए दोनों का कनेक्शन क्या है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 25, 2024 पर 6:30 PM
Alkem Lab के प्रमोटर बेचेंगे अपनी मेजॉरिटी हिस्सेदारी? JB Chemicals के लिए बोली में सबसे आगे, दोनों का क्या है कनेक्शन?

Alkem Lab Share Price: एल्केम लैब के प्रमोटर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी हल्की कर रहे हैं। प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी इसलिए हल्की कर रहे हैं ताकि कंपनी के बोर्ड में एक प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर को शामिल किया जा सके। शेयरों की यह बिक्री ऐसे समय में होने वाली है, जब यह केकेआर के निवेश वाली फार्मा कंपनी जेबी केमिकल्स एंड फार्मा को खरीदने के लिए बोली लगा रही है। मनीकंट्रोल ने इससे पहले 12 सितंबर को जानकारी दी थी कि एल्केम के प्रमोटर्स सिंह फैमिली प्राइवेट इक्विटी फंडों को नियंत्रण वाली यानी 50 फीसदी से अधिक भी हिस्सेदारी देने के लिए तैयार हैं। प्रमोटर्स के पास कंपनी की 56.38 फीसदी हिस्सेदारी है।

शेयरों की बात करें तो आज BSE पर इसके शेयर 2.96 फीसदी की बढ़त के साथ 6224.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। इंट्रा-डे में यह 3.53 फीसदी के उछाल के साथ 6259.00 रुपये पर पहुंचा था। पिछले हफ्ते 17 सितंबर 2024 को यह एक साल के हाई 6440 रुपये और पिछले साल 5 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 3,440.05 रुपये पर था।

जेबी केमिकल्स के शेयर 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ 1909.20 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले महीने 16 अगस्त 2024 को यह एक साल के हाई 2,029.00 रुपये और पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1,246.05 रुपये पर था।

Alkem में हिस्सेदारी बेचना और JB Chemicals के लिए बोली, आपस में जुड़े हैं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें