अंबर ग्रुप ने आईपीओ और क्यूआईपी इश्यू के जरिए ₹3000 करोड़ जुटाने का प्लान तैयार किया है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में काम करने वाली अंबर अपने विस्तार योजना की फंडिंग के लिए एक सब्सिडरी का आईपीओ और एक लिस्टेड कंपनी के क्यूआईपी इश्यू लाएगी। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक इसकी कंज्यूमर ड्यूरेबल बिजनेस इकाई अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया ₹1500 करोड़ का क्यूआईपी इश्यू लाने वाली है तो ईएमएस सब्सिडरी ILJIN Electronics भी ₹1200-₹1500 करोड़ का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। ILJIN Electronics ने आईपीओ के लिए इंवेस्टमेंट बैंकर्स नुवामा, डीएएम कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल से बातचीत भी कर ली है।