Get App

ट्रंप की जिद का नतीजा भुगतेगा अमेरिका, या तो टैरिफ के फैसले होंगे वापस या अमेरिका में आएगा बियर मार्केट

अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी का कहना है कि अमेरिका को वित्तीय संकट से बचाने की जरूरत है। डोनाल्ड ट्रंप की जिद का नतीजा खुद अमेरिका भुगतेगा। या तो टैरिफ के फैसले वापस होंगे,या अमेरिका में बियर मार्केट आएगा। दोनों ही हालात में भारतीय बाजारों के लिए अच्छी खबर होगी। एक और बात ये है कि एडवांस टैक्स की आखिरी तारीख 15 मार्च थी। बाजार में घरेलू लिक्विडिटी आज से सुधरेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 11:40 AM
ट्रंप की जिद का नतीजा भुगतेगा अमेरिका, या तो टैरिफ के फैसले होंगे वापस या अमेरिका में आएगा बियर मार्केट
बस यह याद रखिए हम अपनी दिक्कतों से गिरे थे। अप्रैल का नतीजों का सीजन बाजार के लिए make or break होगा। अगर रिवाइवल का हल्का सा भी हिंट मिला तो बाजार में तेज रैली हो सकती है

बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि FIIs की बिकवाली लगातार कम हो रही है। गुरुवार को FIIs ने सिर्फ 793 करोड़ रुपए की बिकवाली की। ये भी हो सकता है कि FIIs की खरीदारी शुरू हो जाए। अगर FIIs की खरीदारी शुरू हुई तो बड़ी रैली शुरू हो सकती है। जब तक निफ्टी 22,300 के ऊपर है, बड़ी रैली की उम्मीद कायम रहेगी। अगर 22,600-22,800 का जोन निकला तो ट्रेंड बदलेगा। बाजार के लिए इस हफ्ते का सबसे बड़ा संकेत है अमेरिकी फेड का फैसला। बुधवार को अमेरिकी फेड का रेट कटौती पर फैसला आएगा। अगर अमेरिका में मंदी होगी तो फेड रेट कट करेगा।

इस पॉलिसी में कुछ संकेत मिलेंगे कि फेड कितनी बार दरें घटाएगा। अगर अमेरिका में मंदी आई तो पैसा अमेरिका से निकलकर इमर्जिंग मार्केट्स में जाएगा। थोड़ा पैसा अगर भारत भी आए तो बात बन जाए। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी का कहना है कि अमेरिका को वित्तीय संकट से बचाने की जरूरत है। डोनाल्ड ट्रंप की जिद का नतीजा खुद अमेरिका भुगतेगा। या तो टैरिफ के फैसले वापस होंगे,या अमेरिका में बियर मार्केट आएगा। दोनों ही हालात में भारतीय बाजारों के लिए अच्छी खबर होगी। एक और बात ये है कि एडवांस टैक्स की आखिरी तारीख 15 मार्च थी। बाजार में घरेलू लिक्विडिटी आज से सुधरेगी।

बाजार: तो अब क्या है बड़ा ट्रेंड?

बस यह याद रखिए हम अपनी दिक्कतों से गिरे थे। अप्रैल का नतीजों का सीजन बाजार के लिए make or break होगा। अगर रिवाइवल का हल्का सा भी हिंट मिला तो बाजार में तेज रैली हो सकती है। लेकिन अभी इतना आगे का नहीं सोच सकते। फिलहाल आप प्राइस एक्शन पर फोकस करें। निफ्टी का 20 DEMA गिरकर 22,600 पर आ चुका है। अगर 22,600 पर रिजेक्शन नहीं मिला तो पॉजिटिव होगा। अगर 22,600 पर रिजेक्शन मिला तो फिर 22,300 टेस्ट हो सकता है। 22,800 के ऊपर निकल गए तो बड़ा ट्रेंड न्यूट्रल होगा। लेकिन चुनिंदा शेयरों को देखकर अच्छी फीलिंग आ रही है। काफी मिडकैप और स्मॉलकैप ने अब चलना शुरू किया है। लोग मिडकैप और स्मॉलकैप में अब लगभग खाली हो गए हैं। यहां से चुनिंदा शेयरों में बहुत शानदार रिटर्न मिल सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें