बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि FIIs की बिकवाली लगातार कम हो रही है। गुरुवार को FIIs ने सिर्फ 793 करोड़ रुपए की बिकवाली की। ये भी हो सकता है कि FIIs की खरीदारी शुरू हो जाए। अगर FIIs की खरीदारी शुरू हुई तो बड़ी रैली शुरू हो सकती है। जब तक निफ्टी 22,300 के ऊपर है, बड़ी रैली की उम्मीद कायम रहेगी। अगर 22,600-22,800 का जोन निकला तो ट्रेंड बदलेगा। बाजार के लिए इस हफ्ते का सबसे बड़ा संकेत है अमेरिकी फेड का फैसला। बुधवार को अमेरिकी फेड का रेट कटौती पर फैसला आएगा। अगर अमेरिका में मंदी होगी तो फेड रेट कट करेगा।