India-US Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने 15 जुलाई को कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार करने के मामले में भारत, इंडोनेशिया की ही तरह आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि उनका मानना है कि 'हमें भारत के साथ व्यापार करने का मार्ग मिल जायेगा।' मैरीलैंड के जॉइंट बेस एंड्रयूज में बोलते हुए, ट्रंप ने इंडोनेशिया के साथ अपने हालिया व्यापार समझौते की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि भारत के साथ भी ऐसी ही एक सफलता जल्द ही मिल सकती है। ट्रंप ने कहा, "इंडोनेशिया के साथ डील बहुत अच्छी रही। वहां एक महान राष्ट्रपति हैं। हमने एक शानदार समझौता किया। उन्होंने पूरे देश के लिए अमेरिका के साथ व्यापार के रास्ते खोल दिये हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि भारत के साथ भी कुछ ऐसा ही होगा।"