Get App

Stock Split: दो छोटे शेयरों में टूटने वाला है फार्मा कंपनी का शेयर, एक साल में डबल कर चुका है पैसा

Ami Organics Stock Split: शेयर स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट, प्रपोजल पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने के बाद तय की जाएगी और यह प्रक्रिया तीन महीने के अंदर पूरी होने की उम्मीद है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 35.96 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 21, 2025 पर 8:22 PM
Stock Split: दो छोटे शेयरों में टूटने वाला है फार्मा कंपनी का शेयर, एक साल में डबल कर चुका है पैसा
Ami Organics का मार्केट कैप 9100 करोड़ रुपये है।

Stock Split: फार्मा कंपनी एमी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड स्टॉक स्प्लिट करने वाली है। कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांटने को मंजूरी दी है। 21 फरवरी, 2025 को बोर्ड की मीटिंग में लिए गए इस फैसले पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। कंपनी ने कहा कि स्टॉक स्प्लिट का मकसद शेयर बाजार में इक्विटी शेयरों की लिक्विडिटी को बढ़ाना और शेयरों को अधिक किफायती बनाकर छोटे निवेशकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।

शेयर स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट, प्रपोजल पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने के बाद तय की जाएगी और यह प्रक्रिया तीन महीने के अंदर पूरी होने की उम्मीद है। एमी ऑर्गेनिक्स का शेयर बीएसई पर लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2242.15 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 9100 करोड़ रुपये है। कंपनी सितंबर 2021 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। कंपनी पहली बार स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है।

एक साल में Ami Organics ने डबल किया पैसा

BSE के डेटा के मुताबिक, शेयर की कीमत पिछले एक साल में डबल हो चुकी है। वहीं केवल 1 महीने में 13 प्रतिशत रिटर्न मिला है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 35.96 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने ​बीएसई पर अभी तक 2,643.50 रुपये का पीक देखा है, जो 5 फरवरी 2025 को क्रिएट हुआ। रिकॉर्ड लो 1,005.05 रुपये 13 मार्च 2024 को देखा गया। अपर सर्किट 2,690.55 रुपये और लोअर सर्किट 1,793.75 रुपये पर है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें