Stock Split: फार्मा कंपनी एमी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड स्टॉक स्प्लिट करने वाली है। कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांटने को मंजूरी दी है। 21 फरवरी, 2025 को बोर्ड की मीटिंग में लिए गए इस फैसले पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। कंपनी ने कहा कि स्टॉक स्प्लिट का मकसद शेयर बाजार में इक्विटी शेयरों की लिक्विडिटी को बढ़ाना और शेयरों को अधिक किफायती बनाकर छोटे निवेशकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।