Get App

पेटीएम, जोमैटो और पॉलिसी बाज़ार पर अमित जेसवानी का आया दिल, क्या आपने भी कर रखा है निवेश?

अपनी बात को समझाते हुए अमित जेसवानी ने कहा कि अगर 1-2 फीसदी बाजार हिस्सेदारी वाली पॉलिसीबाजार जैसी इंश्योरेंस टेक कंपनी अगले 5 सालों में बेची जाने वाली पॉलिसियों की संख्या दोगुनी कर देती है तो इससे कंपनी की लागत तो नहीं बढ़ेगी। लेकिन यह अपने राजस्व को दोगुना कर सकती है। जेसवानी के पोर्टफोलियो का 15 फीसदी हिस्सा कंज्यूमर टेक शेयरों से बना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 20, 2023 पर 7:35 PM
पेटीएम, जोमैटो और पॉलिसी बाज़ार पर अमित जेसवानी का आया दिल, क्या आपने भी कर रखा है निवेश?
Consumer tech stocks : अमित जेसवानी कंज्यूमर टेक शेयरों को लेकर उत्साहित हैं। उनका मानना है कि आगे इन शेयरों में ग्रोथ की व्यापक संभावना है

Consumer tech stocks:  तेज ग्रोथ की संभावना और लागत में बढ़त के बिना मुनाफे में बढ़त की क्षमता नए जमाने के कंज्यूमर टेक शेयरों को आकर्षक बनाता है। ये बातें स्टैलियन एसेट मैनेजमेंट के अमित जेसवानी ने कही हैं। अमित जेसवानी पेटीएम, जोमैटो और पॉलिसी बाज़ार जैसे कंज्यूमर टेक शेयरों को लेकर उत्साहित हैं। उनका मानना है कि आगे इन शेयरों में ग्रोथ की व्यापक संभावना है। उनका मानना है कि इन कंज्यूमर टेक कंपनियों में कमाई बढ़ाने और बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की बड़ी क्षमता और संभावना दोनों है। ये कंपनियां बिना लागत में बढ़ोतरी के भी जोरदार ग्रोथ करती दिख सकती हैं।

अपनी बात को समझाते हुए अमित जेसवानी ने कहा कि अगर 1-2 फीसदी बाजार हिस्सेदारी वाली पॉलिसीबाजार जैसी इंश्योरेंस टेक कंपनी अगले 5 सालों में बेची जाने वाली पॉलिसियों की संख्या दोगुनी कर देती है तो इससे कंपनी की लागत तो नहीं बढ़ेगी। लेकिन यह अपने राजस्व को दोगुना कर सकती है।

गौरतलब है कि जेसवानी के पोर्टफोलियो का 15 फीसदी हिस्सा कंज्यूमर टेक शेयरों से बना है। उनके पोर्टफोलियो में दो फिनटेक कंपनियां (पेटीएम और पॉलिसी बाज़ारऔर एक फूड डिलिवरी कंपनी (जोमैटो ) शामिल है। जेसवानी का मानना है आगे ये तीनों स्टॉक जोरदार रिटर्न देंगे। उन्होंने कहा कि ये कंपनियां पहले ही मुनाफे में आ गई हैं। लेकिन वित्त वर्ष 2025 में आपको भारी मुनाफा दिखना शुरू हो जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि इन शेयरों में ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं दिख रही हैं। फिर भी, निवेशकों को इन शेयरों में निवेश करते समय सतर्क रहना चाहिए। स्टॉक की चाल पर लगातार नज़र रखनी होगी और प्रार्थना करनी होगी कि चीज़ें आपके मुताबिक घटित हों। इन स्टॉक्स में मुनाफे और घाटे दोनों की संभावना है। ऐसे में जब लगे की सबकुछ उम्मीद को मुताबिक नहीं हो रहा तो तुरंत इन स्टॉक्स से निकलने की जरूरत होगी। उन्होंने कहा " जो कोई हमारा अनुसरण कर रहा है उसे पता होना चाहिए कि हम रुझानों का पालन करते हैं और अगर हमें लगता है कि हम गलत हो गए हैं, तो हम बड़ी तेजी से बाहर निकल जाते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें