Consumer tech stocks: तेज ग्रोथ की संभावना और लागत में बढ़त के बिना मुनाफे में बढ़त की क्षमता नए जमाने के कंज्यूमर टेक शेयरों को आकर्षक बनाता है। ये बातें स्टैलियन एसेट मैनेजमेंट के अमित जेसवानी ने कही हैं। अमित जेसवानी पेटीएम, जोमैटो और पॉलिसी बाज़ार जैसे कंज्यूमर टेक शेयरों को लेकर उत्साहित हैं। उनका मानना है कि आगे इन शेयरों में ग्रोथ की व्यापक संभावना है। उनका मानना है कि इन कंज्यूमर टेक कंपनियों में कमाई बढ़ाने और बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की बड़ी क्षमता और संभावना दोनों है। ये कंपनियां बिना लागत में बढ़ोतरी के भी जोरदार ग्रोथ करती दिख सकती हैं।