हांगकांग की फिनटेक कंपनी AMTD Digital के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। वह भी सिर्फ दो हफ्ते में। कंपनी ने आईपीओ में 7.80 डॉलर पर इनवेस्टर्स को शेयर एलॉट किए थे। यह शेयर करीब 27% प्रीमियम के साथ 15 जुलाई को लिस्ट हुआ था। इसकी ट्रेडिंग न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में होती है। वहां मंगलवार को इसका भाव 2,521 डॉलर पहुंच गया। यह सिर्फ दो हफ्ते में 32,229 फीसदी रिटर्न है।