Get App

इस शेयर ने लिस्टिंग के बाद दिया 32000% प्रॉफिट, सिर्फ दो हफ्ते में निवेशकों को बनाया करोड़पति

AMTD Digital के शेयर 15 जुलाई को करीब 27% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे। इसकी ट्रेडिंग न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में होती है। वहां मंगलवार को शेयर का भाव 2,521 डॉलर पहुंच गया। यह सिर्फ दो हफ्ते में 32,229 फीसदी रिटर्न है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 03, 2022 पर 1:54 PM
इस शेयर ने लिस्टिंग के बाद दिया 32000% प्रॉफिट, सिर्फ दो हफ्ते में निवेशकों को बनाया करोड़पति
AMTD Digital मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में वॉलमार्ट, डिज्नी और मैक्डॉनल्ड्स जैसी दिग्गज कंपनियों से आगे निकल गई है।

हांगकांग की फिनटेक कंपनी AMTD Digital के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। वह भी सिर्फ दो हफ्ते में। कंपनी ने आईपीओ में 7.80 डॉलर पर इनवेस्टर्स को शेयर एलॉट किए थे। यह शेयर करीब 27% प्रीमियम के साथ 15 जुलाई को लिस्ट हुआ था। इसकी ट्रेडिंग न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में होती है। वहां मंगलवार को इसका भाव 2,521 डॉलर पहुंच गया। यह सिर्फ दो हफ्ते में 32,229 फीसदी रिटर्न है।

कंपनी ने आईपीओ के जरिए 12.5 करोड़ डॉलर जुटाए थे। इस हफ्ते की शुरुआत में AMTD Digital ने आईपीओ की कामयाबी के लिए इनवेस्टर्स का शुक्रिया अदा किया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस कंपनी के अमेरिकन डिपॉजिटरी शेयरों में आई तेजी की वजह इसका लो फ्लोट है। लो फ्लोट का मतलब ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध मार्केट में उपलब्ध शेयरों की संख्या से है। इसका शेयर फ्लोट सिर्फ 1.9 करोड़ है।

यह भी पढ़ें : EPF: टैक्स-फ्री इंटरेस्ट के लिए वीपीएफ में मैक्सिमम कितना इनवेस्ट किया जा सकता है?

लो शेयर फ्लोट वाली कंपनियों के शेयरों की कीमतें मांग बढ़ने पर अचानक उछल जाती हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि AMTD Digital ने एक मेटावर्स डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जिसका नाम स्पाइडरनेट है। यह फिनेटक कंपनियों को सेवाएं देता है। कंपनी का बिजनेस आउटलुक पॉजिटिव है, जिससे इसके शेयरों की मांग बढ़ी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें