Share Market: इंडियन मार्केट की ग्रोथ बहुत अच्छी है। मार्केट की अप्रैल में अब तक 1.66% और 2024 ईयर-टू-डेट (YTD) में 4.4% की ग्रोथ हुई है। ऐसे में आने वाले चुनावों और मार्च क्वाटर की इनकम पर फोकस करते हुए ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने 30-90 दिनों की टाइमलाइन के साथ 2 कंपनियों में इंवेस्टमेंट को पसंदीदा बताया है।