Get App

Anand Rathi Wealth 2 दिन में 8% चढ़ा, क्या 13 जनवरी को मिलेगा बोनस शेयर का तोहफा?

Anand Rathi Wealth Share Price: सोमवार, 13 जनवरी को शेयर पर खास नजर रहेगी। बोर्ड मीटिंग के बाद अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए जाएंगे। आनंद राठी वेल्थ पहली बार बोनस शेयर बांटने की तैयारी में है।कंपनी दिसंबर 2021 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 10, 2025 पर 11:37 PM
Anand Rathi Wealth 2 दिन में 8% चढ़ा, क्या 13 जनवरी को मिलेगा बोनस शेयर का तोहफा?
Anand Rathi Wealth का मार्केट कैप 17200 करोड़ रुपये हो चुका है।

Anand Rathi Wealth Stock Price: स्टॉक ब्रोकिंग फर्म आनंद राठी वेल्थ के शेयरों ने दो कारोबारी सत्रों में लगभग 8 प्रतिशत तक की तेजी देखी है। बोनस शेयर की आस में स्टॉक की खरीद में इजाफा हुआ है। कंपनी ने 8 जनवरी को घोषणा की थी कि उसका बोर्ड 13 जनवरी को होने वाली मीटिंग में शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर दिए जाने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा।

इस अपडेट के बाद 9 जनवरी को बीएसई पर आनंद राठी वेल्थ का शेयर 2.6 प्रतिशत और 10 जनवरी को 5.18 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ। शेयर की कीमत अब 4147.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 17200 करोड़ रुपये हो चुका है। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 4,640.55 रुपये है, जो 9 दिसंबर 2024 को क्रिएट हुआ था।

एक साल में लगभग 50 प्रतिशत चढ़ा Anand Rathi Wealth

शेयर की कीमत पिछले एक साल में लगभग 50 प्रतिशत बढ़ी है। आनंद राठी वेल्थ पहली बार बोनस शेयर बांटने की तैयारी में है। कंपनी दिसंबर 2021 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 47.99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सोमवार, 13 जनवरी को शेयर पर खास नजर रहेगी। बोर्ड मीटिंग के बाद अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें