Anant Raj Share Price: रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी अनंत राज के शेयरों में आज 22 जुलाई को तूफानी तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर 10 फीसदी उछलकर 540.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि इसकी एक सब्सिडियरी फर्म ने दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी गूगल (Google) के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि अनंत राज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अनंत राज क्लाउड प्राइवेट लिमिटेड ने गूगल LLC के साथ एक मेमोरंडम ऑफ एसोसिएशन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।