Get App

Asian markets: जापान में तेजी और डॉलर में मजबूती के दम पर एशियाई शेयर बाजारों में जोरदार तेजी

Asian markets: निक्केई-225 इंडेक्स में 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। नए हफ्ते की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। शुक्रवार को भी ईटीएफ बिक्री पर बैंक ऑफ जापान की टिप्पणियों के बाद बाजारों में उछाल आया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 8:38 AM
Asian markets: जापान में तेजी और डॉलर में मजबूती के दम पर एशियाई शेयर बाजारों में जोरदार तेजी
गिफ्ट निफ्टी 112 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 25,323 के स्तर पर नजर आ रहा है। जापान का निक्केई 662.19 अंक यानी 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है

जापानी केंद्रीय बैंक द्वारा अपने विशाल एक्सचेंज ट्रेडेड फंड होल्डिंग्स को बेचने की योजनाओं पर सकारात्मक टिप्पणियों के बाद। जापान की लीडरशिप में एशियाई शेयर बाजारों में बढ़त देखने को मिली है। नए हफ़्ते की शुरुआत में निक्केई-225 इंडेक्स में 1.3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को ईटीएफ की बिक्री पर बैंक ऑफ जापान की टिप्पणियों से बाजार में घबराहट दूर हुई थी और अच्छी रिकवरी आई थी। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया के शेयर बाज़ार खुलने के बाद तेजी में नजर आ रहे है। अमेरिकी इक्विटी-इंडेक्स फ्यूचर्स सपाट दिख रहा है। इसकी गिरावट कुछ कम हुई है। ट्रेडर एच-1बी स्किल्ड वर्कर वीज़ा आवेदन शुल्क में भारी बढ़त से टेक इंडस्ट्री पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन कर रहे हैं।

डॉलर इंडेक्स में 0.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं, पिछले हफ़्ते मामूली गिरावट के बाद तेल की क़ीमतें 0.3 फीसदी बढ़ीं हैं। जापानी शेयर बाजार पर छाई अनिश्चितता की एक बड़ी छाया, केंद्रीय बैंक द्वारा विशाल एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) होल्डिंग्स को बेचने की एक सदी पुरानी योजना का खुलासा करने पर छंट गई । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन से जुड़े मुद्दों पर प्रगति का बखान करने और दोनों नेताओं के बीच बहुप्रतीक्षित बातचीत के बाद चीनी नेता शी जिनपिंग से मिलने की बात कहने के बाद भी बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिला।

वॉल स्ट्रीट में शुक्रवार को अच्छी तेजी देखने को मिली। ब्याज दरों में ज्यादा कटौती की संभावना ने कॉर्पोरेट आय बढ़ने की संभावना को और मजबूती दी है। इसके चलते अमेरिकी बाजार जदोश में रहे। इसका असर एशियाई बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है।

एशियाई बाजारों की चाल पर नजर डालें तो गिफ्ट निफ्टी 112 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 25,323 के स्तर पर नजर आ रहा है। जापान का निक्केई 662.19 अंक यानी 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, स्ट्रेटटाइम्स 2.07 अंक यानी 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 4,304.60 के स्तर पर दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें