Get App

आज कमजोर शुरुआत कर सकता है बाजार, अनुज सिंघल से जानें ऐसे में अब क्या होनी चाहिए निवेश स्ट्रैटेजी

निफ्टी में एक स्विंग शायद पूरी हो चुकी है। अब अगले 2-3 दिन निफ्टी में दोनों तरफ के मौके मिल सकते हैं। जब तक 25,000 के ऊपर हैं, पोजिशनल शॉर्ट नहीं है। अगले कुछ दिन वापस, ऑटो, NBFCs और FMCG में मौके तलाशें। अगर निफ्टी ज्यादा नहीं गिरा तो मिडकैप outperform कर सकते हैं। अभी कुछ समय आपको stock specific रहना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 8:51 AM
आज कमजोर शुरुआत कर सकता है बाजार, अनुज सिंघल से जानें ऐसे में अब क्या होनी चाहिए निवेश स्ट्रैटेजी
बैंक निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 55,000-55,100 पर है। बड़ा सपोर्ट 54,500-54,800 पर है।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार आज कमजोर शुरुआत कर सकता है। ट्रंप के आदेश के बाद भारतीय IT कंपनियों के ADR में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। ज्यादातर IT कंपनियां कह रही हैं कि H-1B वीजा आदेश का ज्यादा असर नहीं होगा, लेकिन मुद्दा ये है कि क्या ट्रंप अब भारतीय IT कंपनियों को निशाना बना रहे हैं?इससे हाल में ट्रंप की दोस्ती वाली पोस्ट के बाद बना सेंटिमेंट भी खराब होता है। ये बाजार के लिए जोखिम बना रहेगा। भारत-US ट्रेड डील पर बात जारी रहेगी। निचले स्तर से निफ्टी में करीब 1000 अंकों की रैली बनी। आज देखना होगा कि खबरों का क्या असर होता है। लेकिन अभी के लिए, एक स्विंग पूरी हुई, अब अगली का इंतजार करेंगे।

H-1B वीजा पर सफाई

H-1B वीजा पर व्हाइट हाउस ने सफाई जारी करते हुए कहा कि बढ़ी हुई फीस सिर्फ एक बार लगेगी। वीजा एप्लिकेशन के समय 88 लाख देने होंगे। अभी H-1B वीजा के लिए 5.5-6.7 लाख लगते थे। 21 सितंबर के बाद दाखिल एप्लिकेशन पर ही फीस लगेगी । 21 सितंबर से पहले दाखिल एप्लिकेशन, रिन्युअल पर फीस नहीं लगेगी। मौजूदा H-1B वीजा होल्डर सामान्य तरीके से देश से बाहर आना-जाना कर सकते हैं। US सरकार हर साल 85,000 H-1B वीजा जारी करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें