Anant Raj shares: अनंत राज के शेयरों में मंगलवार 22 अप्रैल को शानदार तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों का भाव 7 फीसदी बढ़कर 525 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह उछाल कंपनी के मार्च 2025 तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई है। अनंत राज ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 51.5 फीसदी बढ़कर 118.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी वित्त वर्ष में 78.3 करोड़ रुपये रहा था।