Get App

Angel One देगी ₹11 का दूसरा अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट हुई फिक्स; शेयर ने छुआ 52 वीक का लो

Angel One Share Price: गुरुवार, 13 मार्च को एंजेल वन के शेयर लाल निशान में हैं। दिन में BSE पर कीमत 1 प्रतिशत तक टूटकर 1942 रुपये के लो तक गई। कंपनी की शेयर बाजारों में लिस्टिंग अक्टूबर 2020 में हुई थी। 600 करोड़ रुपये का IPO लगभग 4 गुना भरा था

Ritika Singhअपडेटेड Mar 13, 2025 पर 5:00 PM
Angel One देगी ₹11 का दूसरा अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट हुई फिक्स; शेयर ने छुआ 52 वीक का लो
Angel One के डिविडेंड का भुगतान 12 अप्रैल को या उससे पहले कर दिया जाएगा।

Angel One Stock Price: एंजेल वन के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शेयरहोल्डर्स को 11 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि प्रस्ताव को 13 फरवरी को मंजूरी दी गई। दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 मार्च 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

एंजेल वन ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि डिविडेंड का भुगतान 12 अप्रैल को या उससे पहले कर दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के पहले अंतरिम डिविडेंड के तौर पर 11 रुपये प्रति शेयर का ही अमाउंट मंजूर किया था। इस डिविडेंड की घोषणा 8 जनवरी 2025 को की गई थी और रिकॉर्ड डेट 21 जनवरी 2025 थी।

साल 2025 में अब तक Angel One शेयर 35 प्रतिशत टूटा

गुरुवार, 13 मार्च को एंजेल वन के शेयर लाल निशान में हैं। दिन में BSE पर कीमत 1 प्रतिशत तक टूटकर 1942 रुपये के लो तक गई। यह शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर भी है। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1952.85 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 17600 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमेाटर्स के पास 35.57 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। एंजेल वन का शेयर पिछले एक साल में 19 प्रतिशत और साल 2025 में अब तक 35 प्रतिशत गिरा है। कंपनी की शेयर बाजारों में लिस्टिंग अक्टूबर 2020 में हुई थी। 600 करोड़ रुपये का IPO लगभग 4 गुना भरा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें