Angel one share price : चौथी तिमाही में एंजेल वन (ANGEL ONE) के नतीजे कमजोर रहे हैं। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 49 फीसदी गिरा है। कंपनी की आय में भी 22 फीसदी की कमी आई है। वही मार्जिन का आंकड़ा भी पिछले साल के मुकाबले साढ़े 6 फीसदी घटा है। कंपनी के नतीजों पर खास चर्चा करते हुए एंजेल वन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश ठक्कर ने कहा कि दूसरी छमाही में तमाम ग्लोबल मुद्दों और रेग्युलेटरी बदलावों की वजह से कंपनी की आय और क्लायंट के वॉल्यूम पर निगेटिव असर देखने को मिला। इसके अलावा दूसरी छमाही में तमाम खराब ग्लोबल फैक्टर्स की वजह से बाजार में रिटेल निवेशकों की भागीदारी घटी जिसका असर कंपनी के प्रदर्शन पर देखने को मिला।
