Get App

Angel One के शेयर 7% लुढ़के, नए F&O नियमों का Q3 नतीजों पर पड़ा असर

Angel One share price: एंजेल वन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने शेयरधारकों के लिए प्रति इक्विटी शेयर ₹11 का डिविडेंड देने की सिफारिश की, जो कुल मिलाकर लगभग ₹99.3 करोड़ है। यह तिमाही में कंसोलिडेटेड PAT का लगभग 35.3% है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 2:17 PM
Angel One के शेयर 7% लुढ़के, नए F&O नियमों का Q3 नतीजों पर पड़ा असर
Angel One share price: एंजेल वन लिमिटेड के शेयरों में आज 14 जनवरी को 7 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।

Angel One share price: एंजेल वन लिमिटेड के शेयरों में आज 14 जनवरी को 7 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 3.04 फीसदी टूटकर 2369.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, नए फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) नियमों का तीसरी तिमाही के नतीजों पर असर पड़ा है। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में आज बिकवाली हो रही है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 21387 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 3893.45 रुपये और 52-वीक लो 2027.25 रुपये है।

कैसे रहे Angel One के Q3 नतीजे?

दिसंबर तिमाही में एंजेल वन का रेवेन्यू पिछली तिमाही से 17 फीसदी गिरकर ₹1262 करोड़ पर आ गया। वहीं, कंपनी का EBITDA सितंबर तिमाही से 26 फीसदी गिरकर ₹496 करोड़ रहा। एंजेल वन का EBITDA मार्जिन 500 बेसिस प्वाइंट घटकर 44.4 फीसदी से 39.3% पर आ गया, जबकि इसका नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही से 34 फीसदी घटकर ₹281 करोड़ रह गया।

ब्रोकिंग सेगमेंट के लिए एंजेल वन का रेवेन्यू पिछली तिमाही से 10 फीसदी गिरकर ₹624 करोड़ रह गया, जो नए F&O नियमों और कैश ब्रोकरेज पर वीक मार्केट सेंटीमेंट से प्रभावित हुआ। कंपनी के मार्जिन और प्रॉफिटेबिलिटी पर हायर ऑपरेटिंग खर्च का भी असर पड़ा। इसकी कॉस्ट टू इनकम रेश्यो सितंबर में 55.65% से बढ़कर 60.71% हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें