Angel One share price: एंजेल वन लिमिटेड के शेयरों में आज 14 जनवरी को 7 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 3.04 फीसदी टूटकर 2369.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, नए फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) नियमों का तीसरी तिमाही के नतीजों पर असर पड़ा है। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में आज बिकवाली हो रही है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 21387 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 3893.45 रुपये और 52-वीक लो 2027.25 रुपये है।
