सेबी (SEBI) ने उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) और रिलायंस होम फाइनेंस (RHFL) के पूर्व प्रमुख अधिकारियों समेत 24 अन्य को 5 साल के लिए सिक्योरिटीज मार्केट से बैन किया है। इसके साथ ही सेबी ने अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। सेबी के इस एक्शन पर अब अनिल अंबानी की ओर से उनके प्रवक्ता का बयान आया है। प्रवक्ता ने आज रविवार को कहा कि अनिल अंबानी कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के आदेश की समीक्षा कर रहे हैं। वे कानूनी सलाह के आधार पर उचित कदम उठाएंगे।