Get App

SEBI के एक्शन पर आया Anil Ambani के प्रवक्ता का जवाब, कहा-आदेश की समीक्षा कर रहे हैं, उचित कदम उठाएंगे

SEBI ने रिलायंस होम फाइनेंस को सिक्योरिटीज मार्केट से 6 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया और उस पर 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।ऑर्डर में सेबी ने कहा कि अनिल अंबानी ने RHFL के प्रमुख मैनेजेरियल कर्मचारियों की मदद से RHFL से पैसों का हेरफेर करने के लिए एक धोखाधड़ी की योजना बनाई

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 25, 2024 पर 9:27 PM
SEBI के एक्शन पर आया Anil Ambani के प्रवक्ता का जवाब, कहा-आदेश की समीक्षा कर रहे हैं, उचित कदम उठाएंगे
SEBI ने अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

सेबी (SEBI) ने उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) और रिलायंस होम फाइनेंस (RHFL) के पूर्व प्रमुख अधिकारियों समेत 24 अन्य को 5 साल के लिए सिक्योरिटीज मार्केट से बैन किया है। इसके साथ ही सेबी ने अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। सेबी के इस एक्शन पर अब अनिल अंबानी की ओर से उनके प्रवक्ता का बयान आया है। प्रवक्ता ने आज रविवार को कहा कि अनिल अंबानी कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के आदेश की समीक्षा कर रहे हैं। वे कानूनी सलाह के आधार पर उचित कदम उठाएंगे।

Anil Ambani के प्रवक्ता ने क्या कहा?

प्रवक्ता ने बयान में कहा कि रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) से जुड़े एक मामले में सेबी के 11 अगस्त 2022 के अंतरिम आदेश का पालन करने के लिए अंबानी ने रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और रिलायंस पावर लिमिटेड के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। बयान के अनुसार, वे ‘पिछले ढाई वर्षों से अंतरिम आदेश (11 फरवरी, 2022 के) का पालन कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा, ‘अनिल अंबानी उस मामले में सेबी द्वारा पारित 22 अगस्त 2024 के अंतिम आदेश की समीक्षा कर रहे हैं और कानूनी सलाह के अनुसार अगला कदम उठाएंगे।’

SEBI ने 25 करोड़ का जुर्माना भी लगाया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें