Get App

APL Apollo Tubes के शेयरों में आ सकती है 45% की उछाल, मोतीलाल ओसवाल ने इस टारगेट प्राइस के साथ दी 'BUY' की सलाह

APL Apollo Tubes Shares: मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के बाद एपीएल अपोलो ट्यूब्स के शेयरों में गुरुवार को दिन के कारोबार के दौरान करीब 5.5 फीसदी की उछाल देखी गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 30, 2022 पर 5:32 PM
APL Apollo Tubes के शेयरों में आ सकती है 45% की उछाल, मोतीलाल ओसवाल ने इस टारगेट प्राइस के साथ दी 'BUY' की सलाह
मोतीलाल ओसवाल ने APL Apollo Tubes को 'BUY' रेटिंग दी है

APL Apollo Tubes Share Price: एपीएल अपोलो ट्यूब्स के शेयरों में गुरुवार को दिन के कारोबार के दौरान करीब 5.5 फीसदी की उछाल देखी गई। कंपनी के शेयरों में यह उछाल ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) की तरफ से 'BUY' रेटिंग दिए जाने के बाद आई है। मोतीलाल ओसवाल ने आने वाले सालों में कंपनी की आमदनी में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद जताते हुए इसके शेयरों की कीमत में मौजूदा स्तर से करीब 45 फीसदी के उछाल की उम्मीद जताई है।

मोतीलाल ओसवाल ने APL Apollo Tubes को 'BUY' रेटिंग देते हुए इसके लिए 1,270 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने कहा, "कंपनी की आमदनी में ग्रोथ में आने वाले सालों में भी जारी रहने की उम्मीद है। इसके पीछे मुख्य रूप से पांच वजहें हैं। 1- इसके सभी सेगमेंट के प्रोडक्ट्स की मांग में बढ़ोतरी, 2- इंडस्ट्री में लीडिंग मार्केट शेयर, 3- इसने अपने कई प्लांट में डायरेक्ट फार्मिंग टेक्नोलॉजी (DFT) तैनात की है, जो इसे इंडस्ट्री में फर्स्ट-मूवर एडवांटेज दिलाएगा। 4- मजबूत ब्रांड नेम और 5-अपोलो मार्ट की लॉन्चिंग।"

ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2022 से 2024 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में क्रमश: 25 फीसदी और 34 फीसदी की सालाना ग्रोथ का अनुमान जताया है। बता दें कि APL Apollo Tubes का वित्त वर्ष 2022 में नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 52 फीसदी बढ़कर 619 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इस दौरान इसकी आमदनी करीब 54 फीसदी बढ़कर 13,063 करोड़ रुपये रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें