APL Apollo Tubes Share Price: एपीएल अपोलो ट्यूब्स के शेयरों में गुरुवार को दिन के कारोबार के दौरान करीब 5.5 फीसदी की उछाल देखी गई। कंपनी के शेयरों में यह उछाल ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) की तरफ से 'BUY' रेटिंग दिए जाने के बाद आई है। मोतीलाल ओसवाल ने आने वाले सालों में कंपनी की आमदनी में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद जताते हुए इसके शेयरों की कीमत में मौजूदा स्तर से करीब 45 फीसदी के उछाल की उम्मीद जताई है।
