Get App

Apollo Hospitals का फॉर्मेसी और डिजिटल हेल्थ बिजनेस होगा अलग, लिस्ट होगी नई एंटिटी; शेयरहोल्डर्स को क्या मिलेगा

कंपोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के प्रभावी होने पर नई क्रिएट हुई एंटिटी एक इंडियन ओन्ड एंड कंट्रोल्ड कंपनी बन जाएगी और स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टिंग के लिए अप्लाई करेगी। BSE, NSE पर लिस्टिंग 18-21 महीनों के अंदर कराने का प्लान है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 11:41 PM
Apollo Hospitals का फॉर्मेसी और डिजिटल हेल्थ बिजनेस होगा अलग, लिस्ट होगी नई एंटिटी; शेयरहोल्डर्स को क्या मिलेगा
Apollo Hospitals Enterprise का शेयर 30 जून को बीएसई पर लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7242.75 रुपये पर बंद हुआ।

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज अपने ओम्नीचैनल फार्मेसी और डिजिटल हेल्थ कारोबार को अलग करके लिस्ट कराएगी। इस प्रपोजल पर कंपनी के बोर्ड ने 30 जून को मुहर लगा दी। ये लिस्टिंग 18-21 महीनों के अंदर कराने का प्लान है। अपोलो हॉस्पिटल्स का कहना है कि उसके बोर्ड ने वैल्यू को अनलॉक करने के लिए रीऑर्गेनाइजेशन के हिस्से के रूप में यह मंजूरी दी है। कंपनी ने इस बारे में शेयर बाजारों को सूचना दी है, साथ ही एक बयान भी जारी किया है।

कहा गया है कि अपोलो हॉस्पिटल्स और इसकी सहायक कंपनी अपोलो हेल्थको के बोर्ड ने कंपोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। स्कीम के तहत ओम्नीचैनल फार्मा और डिजिटल हेल्थ बिजनेस को एक नई एंटिटी Apollo Healthtech में डीमर्ज यानि अलग किया जाएगा। इसके बाद Apollo HealthCo Limited को इस नई एंटिटी में मर्ज किया जाएगा। इतना ही नहीं होलसेल फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर 'कीमेड प्राइवेट लिमिटेड' का भी Apollo Healthtech में विलय होगा।

अपोलो हॉस्पिटल्स की रहेगी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी

स्कीम के प्रभावी होने पर नई क्रिएट हुई एंटिटी एक इंडियन ओन्ड एंड कंट्रोल्ड कंपनी (IOCC) बन जाएगी और स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टिंग के लिए अप्लाई करेगी। लिस्टिंग 18-21 महीनों के अंदर हो जाने की उम्मीद है। अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड (AHEL) की इस नई एंटिटी में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। इस स्कीम पर अभी शेयर बाजारों, SEBI की ओर से जरूरी मंजूरी और नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के साथ-साथ, इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, स्कीम में शामिल कंपनियों के शेयरहोल्डर्स, क्रेडिटर्स, NCLT की चेन्नई बेंच की मंजूरी और अन्य जरूरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें