अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज अपने ओम्नीचैनल फार्मेसी और डिजिटल हेल्थ कारोबार को अलग करके लिस्ट कराएगी। इस प्रपोजल पर कंपनी के बोर्ड ने 30 जून को मुहर लगा दी। ये लिस्टिंग 18-21 महीनों के अंदर कराने का प्लान है। अपोलो हॉस्पिटल्स का कहना है कि उसके बोर्ड ने वैल्यू को अनलॉक करने के लिए रीऑर्गेनाइजेशन के हिस्से के रूप में यह मंजूरी दी है। कंपनी ने इस बारे में शेयर बाजारों को सूचना दी है, साथ ही एक बयान भी जारी किया है।